चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिये जाएंगे. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस साल अब तक 8000 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.
आज हेमकुंड साहिब में मुख्य ग्रंथी मिलाप सिंह के द्वारा सुबह 5 बजे से निक नेम पाठ, 6 बजे कीर्तन, 9:30 बजे पर पहली अरदास, 10 बजे सुखमणि साहिब का पाठ और दोपहर 12:30 बजे साल की अंतिम अरदास की जाएगी. दोपहर 1 बजे दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का हुकमनामा लिया जाएगा. जिसके बाद पंच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब को सचखंड गर्भ गृह में सुशोभित किया जाएगा. 1.30 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.
पढ़ें-कृषि मंत्री ने बजट आवंटित न होने पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए निर्देश