उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अटलाकोटी के पास टूटा गलेशियर, 2 घंटे बाधित रही हेमकुंड साहिब यात्रा - Hemkund Sahib yatra disrupted

हेमकुंड साहिब यात्रा आज फिर दो घंटे के लिए बाधित हुई. अटलाकोटी के पास गलेशियर टूटने के कारण हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित हुई. आज सोमवार तक 12795 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचे चुके हैं.

Etv Bharat
अटलाकोटी के पास टूटा गलेशियर

By

Published : May 29, 2023, 7:45 PM IST

चमोली:प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. चारधाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की यात्रा पर मौसम बार बार ब्रेक लगा रहा है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के पास आज सुबह हिमखंड आ गया. जिसके चलते दो घंटे तक हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकनी पड़ी.

पढे़ं-Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में मौत का सिलसिला जारी, अब तक 75 तीर्थ यात्री गंवा चुके जान

हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से हिमखंड को हटाने के बाद घांघरिया से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब भेजे गए. घांघरिया के थाना प्रभारी नरेंद्र कोटियाल ने बताया हिमखंड के चलते यात्रा दो घंटे प्रभावित रही.

पढे़ं-चारधाम यात्रा में कैसे होगी मौसम की सटीक भविष्यवाणी? डॉप्लर रडार की खराबी बनी 'मुसीबत'

बता दें बीते दिनों अधिक बर्फबारी के चलते दो दिनों तक हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित रही थी. मौसम खुलने के बाद एक बार फिर से यात्रा को शुरू किया गया. जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचने लगे. आज सोमवार तक 12795 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचे चुके हैं. अटलाकोटी ग्लेशियर से हेमकुंड साहिब तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में बर्फ के बीच तीर्थयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर यात्रा कर रहे हैं. यात्रियों की मदद के लिए एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.

पढे़ं-केदारनाथ धाम में मौसम ठीक होते ही बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, बोल बम के जयकारे से गूंज रहा धाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details