चमोली:प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. चारधाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की यात्रा पर मौसम बार बार ब्रेक लगा रहा है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के पास आज सुबह हिमखंड आ गया. जिसके चलते दो घंटे तक हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकनी पड़ी.
पढे़ं-Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में मौत का सिलसिला जारी, अब तक 75 तीर्थ यात्री गंवा चुके जान
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से हिमखंड को हटाने के बाद घांघरिया से श्रद्धालु हेमकुंड साहिब भेजे गए. घांघरिया के थाना प्रभारी नरेंद्र कोटियाल ने बताया हिमखंड के चलते यात्रा दो घंटे प्रभावित रही.