उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 सितंबर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, श्रद्धालुओं को इन नियमों का करना होगा पालन - Uttarakhand News

सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सितम्बर को श्रद्वालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे.

hemkund-sahibs-doors-will-open-on-september-4
4 सितबंर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

By

Published : Aug 19, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 10:11 PM IST

चमोली: सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 4 सिंतबर को सुबह 10 बजे श्रद्वालुओं के लिए खोले जाएंगे. जिला प्रशासन एवं गुरूद्वारा प्रबंधन समिति ने यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट हर साल मई महीने में खुलते हैं, मगर इस बार कोरोना संक्रमण के कारण एहतियातन 4 सितंबर से हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने का फैसला लिया गया है.

4 सितबंर को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा प्रबंधन समिति से विचार-विमर्श के बाद हेमकुंड की यात्रा 4 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया गया है. हेमकुंड साहिब की यात्रा पर उत्तराखंड के बाहर से आने वाले सभी श्रद्वालुओं को 72 घंटे पहले कोविड-19 का पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा.

पढ़ें-भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोग परेशान

इसके अलावा उत्तराखंड सरकार की वेबसाईट से ई-पास लेकर ही यात्रा की इजाजत दी जाएगी. यात्रा के दौरान गुरूद्वारों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और कोविड के सभी नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा. तीर्थ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्वालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एम्स में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत

हेमकुंड साहिब की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए जिलाधिकारी ने लोनिवि, विद्युत एवं जल संस्थान को यात्रामार्ग में जरूरी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की तैनाती एवं दवाइयों का स्टाॅक रखने, जिला पंचायत को यात्रामार्ग में नियमित सफाई के लिए कार्मिकों की तैनाती और गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को गोविन्द घाट, घांघरिया आदि स्थानों पर आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एम्स में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत

हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के कपाट 4 सिंतबर को सुबह 10 बजे श्रद्वालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. कोविड-19 को देखते हुए चारधाम यात्रा की तर्ज पर ही हेमकुड यात्रा में सभी नियमों का पालन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details