उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, बर्फ हटाने का काम जारी - Hemkund Sahib latest news

10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

hemkund-sahib-doors-will-open-on-may-10
10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

By

Published : Apr 19, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:20 PM IST

चमोली:एक ओर मैदानी इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी पड़ने लगी है, वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में बर्फ की मोटी चादर बिछी है. 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं के आवागमन को आसान करने के लिए सेना के जवाब खूब पसीना बहा रहे हैं. हालांकि पिछले दो दिन में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई जिस कारण जवानों के काम में बाधा आ गई.

10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

सेना के 19 जवान आस्था पथ से बर्फ हटाने के काम में जुटे हैं. इनमें 7 जवान सेना की इंजीनियरिंग कोर के हैं. 12 जवान मीडियम रेजिमेंट से हैं. जवानों ने अटलाकोटी ग्लेशियर से आगे तक बर्फ हटा दी है. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के आसपास की बर्फ हटाने का काम चल रहा था कि दो दिन पहले बर्फबारी शुरू हो गई.

बर्फ हटाने का काम जारी

पढ़ें-पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का ट्वीट में 'अधूरा ज्ञान', कांग्रेस ने पूछा- कहां है सल्ट विधानसभा?

एक फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है और बर्फबारी लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details