उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी, औली में भी दिलकश हुआ नजारा - उत्तराकंड में बर्फबारी

उत्तराखंड के चमोली जिले में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं औली में हो रही बर्फबारी का पर्यटक आनंद ले रहे हैं.

chamoli
चमोली में बर्फबारी.

By

Published : Jan 6, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:10 PM IST

चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है. चमोली में स्थित विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में भी बर्फ गिर रही है. देश-विदेश से औली पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

चमोली में बर्फबारी

चमोली के ही अन्य विकासखंडों देवाल और घाट के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी जारी है, जबकि निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक चमोली में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़े:दिल्ली में चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान

गौर हो कि इस साल देशभर में रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो तीन से चार दिन और मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है. आगामी दिनों पहाड़ी वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों मसूरी, चकराता, धनोल्टी और नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज देहरादून में बारिश के साथ ओले पड़ने और मसूरी, चकराता में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details