भराणीसैंण: मौसम ने गैरसैंण में बर्फबारी कर पहाड़ों के साथ होली खेली है. बर्फबारी ने विधानसभा भवन को अपने आगोश में ले लिया है. भराड़ीसैण में विधानसभा परिसर के समीप हुई बर्फबारी से सभी के चेहरे खिल उठे हैं. बर्फबारी का तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर लुत्फ उठाया.
गैरसैंण की वादियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, होली से पहले पहाड़ों का 'सफेद' श्रृंगार - snowfall in Gairsain
भराड़ीसैण में जमकर बर्फबारी हुई है. विधानसभा परिसर के समीप भी बर्फबारी से चेहरे खिल उठे हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों ने बर्फबारी का का जमकर लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन से दिया संदेश, ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर जताई खुशी
उधर, बर्फबारी से पहाड़ों की रानी मसूरी से नैनीताल तक शीतलहर का प्रकोप जारी है. एक तरफ बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में कड़ाके की ठंड फिर लौट आई है. वहीं, दूसरी तरफ बदले मौसम का मिजाज पर्वतीय क्षेत्रों के लिए परेशानी का सबब भी बनने लगा है. उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही प्रदेश के होटल कारोबारियों के लिहाज से मौसम का मिजाज बेहद ही खुशी वाला पल है.