चमोली:उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में बर्फबारी से पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से लकदक हो गई है. रुक-रुककर हल्की और मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. चमोली में बर्फबारी (heavy snowfall in Chamoli) से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
चमोली जिले में बीते 4 दिनों से बारिश और बर्फबारी (heavy snowfall in Chamoli) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार हो रही बर्फबारी से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, नीति, माणा घाटी बर्फ से पट गई है. जबकि जिले के बिरही, निजमुला, पाणा, ईराणी, पैरी, सुतोल सहित 50 से अधिक गांव भी बर्फ की आगोश में हैं.