थराली:चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में रात से बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके चलते ठंड में काफी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार यहां दो-तीन दिन तक भारी बर्फबारी की संभावना है. जबकि, जनपद के लोहाजंग में बीते रोज सुबह से बर्फबारी हो रही है. यहां की वादियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.
उत्तराखंड के चमोली जनपद में थराली, देवाल के ऊंचाई वाले इलाकों, लोहाजंग, वाण, आइजन टॉप, ब्रह्ममताल जैसे कई अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे यहां का नजारा मनमोहक हो गया है. पर्यटकों ने प्रकृति के इस अदभुत नजारें का जमकर लुत्फ उठाया.