उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: बर्फबारी से हुआ नए साल का आगाज, पर्यटकों ने उठाया जमकर लुत्फ - बर्फबारी हिंदी न्यूज

थराली के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी शुरु हो गई है, जिसके चलते ठंड में काफी इजाफा हुआ है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से प्रदेश के निचले इलाकों में भी तापमान गिर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Tharali snowfall news
Tharali snowfall news

By

Published : Jan 2, 2020, 4:30 PM IST

थराली:चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में रात से बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके चलते ठंड में काफी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार यहां दो-तीन दिन तक भारी बर्फबारी की संभावना है. जबकि, जनपद के लोहाजंग में बीते रोज सुबह से बर्फबारी हो रही है. यहां की वादियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है.

बर्फबारी से हुआ नए साल का आगाज.

उत्तराखंड के चमोली जनपद में थराली, देवाल के ऊंचाई वाले इलाकों, लोहाजंग, वाण, आइजन टॉप, ब्रह्ममताल जैसे कई अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे यहां का नजारा मनमोहक हो गया है. पर्यटकों ने प्रकृति के इस अदभुत नजारें का जमकर लुत्फ उठाया.

पढ़ें- उत्तराखंड के अस्पतालों में इलाज महंगा, देखें बढ़ी हुई दरों की लिस्ट

नए वर्ष की शुरुआत में ही इस बर्फबारी से जहां स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हैं, तो वहीं पर्यटकों में खुशी देखने को मिल रही है. बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने नए साल की शुरुआत में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई थी, जो एक बार फिर से सही साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details