उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में जमकर हुई बर्फबारी, पर्यटक उठा रहे लुत्फ - snowfall in auli

औली में सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी से औली का नजारा खूबसूरत हो गया है.

heavy-snowfall-in-auli
औली में जमकर हुई बर्फबारी

By

Published : Nov 25, 2020, 10:12 PM IST

चमोली: पर्यटन स्थल औली में आज जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद यहां ठिठुरन और बढ़ गई है. बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटकों ने औली की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से औली पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. औली में हुई बर्फबारी के बाद जोशीमठ सहित निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

औली में जमकर हुई बर्फबारी

पढ़ें-हाई कोर्ट ने UTC को दिया आदेश, कर्मचारी यूनियन को जल्द एक करोड़ रुपए का भुगतान करें
औली में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला था. पर्यटक भी औली में बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. दोपहर बाद पर्यटकों की मुराद पूरी हुई. रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी से पर्यटक खासे खुश नजर आये. औली के साथ ही बदरीनाथ , हेमकुंड और फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है.

पढ़ें-पौड़ी बनेगा उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर, ब्लूप्रिंट बनकर तैयार

बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों की तादात बढ़ती जा रही है. स्कीइंग के शौकीन यहां पहुंच रहे हैं. आज हुई बर्फबारी के बाद औली बर्फ की आगोश में समा गया है. वहीं बर्फबारी से यहां का नजारा दिलकश बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details