चमोली: इन दिनों उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है. मार्च महीने में जनवरी माह जैसी ठंड का एहसास हो रहा है. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. शुक्रवार को भी चमोली में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है.
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जहां इन दिनों बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश दौर जारी है. जिससे कारण तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है.
ठंड में बचने के लिए लोगों गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. बदरीनाथ धाम में कल से ही बर्फबारी जारी है. बीते दो दिनों में बदरीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब, फूलों की घाटी और औली में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.