चमोली: प्रदेश में बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं औली में सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बारिश और बर्फबारी से तापमान में खासी गिरावट आ गई है.
बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी से औली में 6 से 7 फीट तक बर्फ जमी हुई है. वहीं प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए जोशीमठ-औली मार्ग से बर्फ हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी है. जिससे औली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. वहीं, कई पर्यटक जोशीमठ से रोप-वे से भी औली पहुंच रहे हैं. साथ ही औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित चीयर लिफ्ट से भी पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.