चमोली:बीते देर रात हुई भारी बारिश से चमोली जनपद स्थित घाट विकासखंड के कुमारतोली गांव के ऊपर पहाड़ी टूटने से कई घरों में मलबा घुस गया. वहीं मलबा आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया. भारी मलबा आने से घाट-रामणी मोटरमार्ग भी बाधित हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोक निर्माण विभाग के द्वारा जेसीबी मशीन से मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
गौर हो कि बीते देर रात घाट क्षेत्र में हुई तेज बारिश से कुमारतोली गांव के ऊपर करीब 2 बजे रात से भूस्खलन शुरू हो गया.पहाड़ी से पत्थर और मलवा आने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग रात को ही घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए. बारिश कम होने के बाद सुबह लोग अपने घरों में पहुंचे तो घरों में मलबा और पानी भरा हुआ था.