चमोली:जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चमोली के पीपलकोटी नगर क्षेत्र में बादल फटने से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से नगर पंचायत का कार्यकाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. वहीं चमोली के बिरही इलाके में बीते देर रात बीर गंगा नदी के उफान पर आने से नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट को जोड़ने वाला पुल बह गया. पुल के बहने से दो कर्मचारी फंस गये थे, जिन्हें सुबह चमोली थाना पुलिस और एसडीआरएफ के द्वारा ट्रॉली के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए सभी जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
चमोली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे मायापुर में पहाड़ी से मलबा गिरने से कई वाहन चपेट में आ गए हैं. डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने का कहना है कि मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.नंदानगर विकासखंड में भी मंदाकिनी नदी के उफान पर आने से कई घरों को खतरा पैदा हो गया है.लोगों ने घरों को छोड़ रातभर खुले आसमान के नीचे रात बिताई.