उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ पर आफत: चमोली में बादल फटा, पुलिया और प्राइमरी स्कूल का हिस्सा बहा - Chamoli Heavy Rain

देर रात हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है.

बादल फटने से एक पुलिया और स्कूल की रसोई बही.

By

Published : Aug 6, 2019, 10:03 AM IST

चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा उफान पर आ गया. इससे वहां एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के रसोई का एक हिस्सा भी बह गया. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है.

देर रात हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर सिमली के पास मलबा आने से जाम लग गया. वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

चमोली में बारिश का कहर.

पढ़ें-शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे छात्र, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती देर रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा के उफान पर आने से एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के किचन का एक हिस्सा भी बह गया. चमोली में भारी बारिश से पिंडर और अलकनंदा नदी के साथ ही बरसाती नाले उफान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details