चमोली: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. गैरसैण विकासखंड के देवपुरी गांव के पत्थरकट्टा में बीती रात बादल फटने से हयबिनडिया गदेरा उफान पर आ गया. इससे वहां एक पुलिया बह गई. साथ ही प्राइमरी स्कूल के रसोई का एक हिस्सा भी बह गया. फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है.
देर रात हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई संपर्क मार्ग बंद होने से लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर सिमली के पास मलबा आने से जाम लग गया. वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.