चमोलीः पर्वतीय जिला चमोली में गुरुवार को कई निचले इलाकों में तेज गरज के साथ वर्षा हुई. देवाल, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, घाट, पीपलकोटी, गोपेश्वर, पोखरी और गैरसैंण में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. अचानक बारिश से एक बार फिर ठंड में इजाफा हो गया है.
चमोलीः निचले इलाके में बारिश तो ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी - चमोली मौसम समाचार
चमोली के निचले इलाकों में गुरुवार को जमकर बारिश हुई. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. अचानक हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में दिन भर अठखेलियां करता रहा मौसम, जमकर बरसे ओले, धनौल्टी में बर्फबारी
चमोली के निचले इलाकों में जहां बारिश हुई तो ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी देखने को मिली. भारत-चीन सीमा से जुड़े नीती-घाटी के गमसाली गांव में आज दोपहर बाद से ही लगातार बर्फवारी जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक गमसाली गांव में 2 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. नीती गांव सहित भारत-चीन सीमा की तरफ जाने वाली बॉर्डर रोड पर भी बर्फ जमने से आवाजाही बंद हो गई है. जिससे टिम्मरसैंण महादेव की यात्रा भी प्रभावित हुई है. बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, तुंगनाथ और चोपता की पहाड़ियों में भी बर्फवारी जारी है.