चमोली: जनपद में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. जिले के निचले इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वही ऊंचाई वाले इलाकों के साथ बदरीनाथ धाम में एक बार फिर जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई है.
चमोली में बदला मौसम का मिजाज, बदरीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी - अब 15 मई से खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. जिले के निचले इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों के साथ बदरीनाथ धाम में एक बार फिर जोरदार बर्फबारी शुरू हो गई है.
चमोली में बदला मौसम.
चमोली में स्थित बदरीनाथ धाम में एक बार तेज बर्फबारी शुरू हो गई है, जबकि चमोली के निचले क्षेत्रों में जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित, पीपलकोटी, जोशीमठ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब बदरीनाथ के दर्शन के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा.