चमोली/नैनीताल/मसूरी: थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सैलानियों का हुजूम पर्यटक स्थलों में उमड़ रहा है. चमोली जिले के दूरस्थ पर्यटक स्थल ब्रह्मताल और भेकलताल में सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां रोजाना 2000 से 3000 हजार सैलानी पहुंच रहे हैं. उधर, सरोवर नगरी नैनीताल में कमोबेश यही हाल हैं. नैनीताल पर्यटकों से पटा नजर आ रहा है.
ब्रह्मताल और भेकलताल में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक:चमोली जिले के दूरस्थ विकासखंड देवाल के पर्यटन स्थल भेकलताल और ब्रह्म ताल में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जो यहां यहां की सुंदर वादियों का लुत्फ उठा रहे. सैलानियों की भीड़ को देख स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. ऐसे में स्थानीय उत्पादों की भी बिक्री बढ़ने लगी है. सैलानी भी पहाड़ की शांत वादियों, पहाड़ी संस्कृति को करीब से निहाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
दिल्ली, मुंबई, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों से पर्यटक यहां पहुंचे हुए हैं. जो बर्फबारी का भी मजा रहे हैं. ट्रैकिंग के शौकीनों के मौसम अनुकूल बना हुआ है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ी हुई है तो काफी संख्या में लोग बर्फ को देखने को पहुंच रहे हैं. वहीं, टूरिस्ट गाइडों को भी सैलानियों को घूमाने का मौका मिल रहा है. जिससे उनकी भी आमदनी बढ़ रही है.