उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बादल फटने से घाट विकासखंड में हुई तबाही के बाद राहत में जुटी NDRF - चमोली महिला की मौत

प्रदेश में मॉनसून सीजन में बादल फटने की घटनाएं आम हो जाती हैं. चमोली जनपद के घाट विकासखंड में भी बादल फटने की घटनाओं से काफी तबाही हुई है. पडेर गांव के तिमदों तोक में जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं, जनपद के 8 मार्ग भी बाधित हो गये. जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को बहाल करने में जुटी है.

Chamoli cloud burst
बादल फटने से घाट विकासखंड में भारी तबाही

By

Published : Jul 29, 2020, 7:56 AM IST

चमोली:प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते मंगलवार को घाट विकासखंड के इलाके में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बूरा एवं पडेर गांव के तिमदों तोक में एक मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी. साथ ही कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.

बादल फटने से घाट विकासखंड में भारी तबाही

बारी बारिश के कारण जनपद में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हुए थे. हालांकि, इनमें से 6 मोटर मार्गों को खोला जा चुका है. घाट-सुतोल-कनोल और कुहेड़-मैठाणा-भतिग्याला मोटर मार्ग को सुचारू करने का काम जारी है. इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुहेड़, पागलनाला और भनेरपानी में भी मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जिसे सुचारू कर दिया गया है.

मकान ढहने से एक महिला की मौत

मंगलवार को बादल फटने से विकासखंड घाट में बूरा एवं पडेर गांव की सीमा में आने वाले तिमदों तोक में पहाड़ से आए मलबे की चपेट में आने से एक महान ढह गया था. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक 12 साल की बच्ची घायल हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने शव को निकाला और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें- आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

इसके अलावा तिमदों तोक में ही 4 और भवन गौशाला सहित पूरी तरह तबाह हो गए थे, जिसमें 2 बैल, 2 गाय और 14 बकरियों की मौत हो गई थी. 3 परिवारों की खाद्य सामग्री, कपड़े और बर्तन इत्यादि नष्ट हो गए थे. प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्रवाई चल रही है.

मकान क्षतिग्रस्त होने से गाय और बछड़े की मौत

इसके साथ ही 27 जुलाई की रात में तहसील घाट के पेरी गांव में बादल फटने से एक भवन और गौशाला के क्षतिग्रस्त होने से दो बकरी, एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई थी. तहसील पोखरी के मसोली गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details