चमोली:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक बार चमोली में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. बढ़ती सर्दी के सितम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिन पाइप लाइनों से पानी लीकेज हो रहा था वो पूरी तरह जम चुकी है. पाला इस कदर जमा हुआ है कि पेड़ पौधे, पत्थर और जमीन पर पूरी कांच सी आकृति बनी गई है.
चमोली में कड़ाके की ठंड, पेड़-पौधों पर पाला जमने से बनीं मनमोहक आकृतियां - उत्तराखंड न्यूज
चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात भी शुरू हो चुका है. वहीं, यहां पर रात का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क रहा है. राह चलते राहगीर भी पाले से बनी खूबसूरत आकृतियों देख खुद को इनके पास जाने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं. ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत है कि यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
![चमोली में कड़ाके की ठंड, पेड़-पौधों पर पाला जमने से बनीं मनमोहक आकृतियां chamoli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9959264-thumbnail-3x2-img.jpg)
चमोली में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर दी दस्तक
पेड़-पौधों पर पाला जमने से बनीं मनमोहक आकृतियां.
पढ़ें-चार महीने बाद भी यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, मंदिर समिति ने जताई नाराजगी
वहीं, औली और जोशीमठ पहुंचने वाले पर्यटक इन पेड़ पौधों पर पाले से उभरी आकृतियों की तस्वीरों को देख खासे उत्साहित हो रहे हैं. पहाड़ों में इस बार सर्दी का सितम बहुत ज्यादा परेशानी का सबब बन सकता है. जहां बढ़ती ठंड के चलते पानी पूरी तरह जम चुका है तो वहीं, रास्तों पर पाला जमने से इन रास्तों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है.
Last Updated : Dec 22, 2020, 1:17 PM IST