उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का चमोली दौरा, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

प्रभारी सचिव दो दिवसीय चमोली दौरे पर थे. वहीं, आज देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचकर क्लेक्ट्रट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2022, 7:52 PM IST

चमोली:उत्तराखंड के स्वास्थ्य प्रभारी सचिव और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ आर राजेश कुमार चमोली दौर पर हैं. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को सीमांत जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने पर जोर दिया. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी सचिव ने पहले दिन पीएचसी गौचर, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग, निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय सिमली का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने बेस अस्पताल सिमली में का भवन तत्काल विभाग को हस्तांतरित करते हुए आगामी 26 अगस्त से ओपीडी का संचालन शुरू करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए. इस दौरान प्रभारी सचिव ने अस्पतालों में प्रसव वार्ड, टीवी मरीजों के चिकित्सा व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट, टीकाकरण केन्द्रों, एनएचएम के तहत अस्पतालों में लंबित निर्माण कार्यों, आयुष्मान कार्ड आदि चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों से उनका हाल पूछा. साथ ही उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का चमोली दौरा.

पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार, इंटर स्टेट गैंग के भंडाफोड़ की तैयारी

वहीं, प्रभारी सचिव से वार्ता के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने उप जिला चिकित्सालय में फिजीशियन, रेडियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के समस्या रखी. जबकि, सिमली में आशा कार्यकत्रियों ने प्रभारी सचिव से मानदेय समित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की. वहीं, देवलीबगड़ गांव में भोटिया परिवारों से मुलाकात करते हुए प्रभारी सचिव ने आयुष्मान कार्ड सहित तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इस बाद प्रभारी सचिव ने देर सांय जिला मुख्यालय पहुंचकर क्लेक्ट्रट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत संरचना विकास, आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध करें.

पढ़ें-आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ऐतिहासक बनाने की तैयारी, देहरादून परेड ग्राउंड में होगा मुख्य कार्यक्रम

सीमांत जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, एक्स-रे सेंटर, प्रसूति कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के माध्यम से जिला अस्पताल में जल्द ही सिटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने अस्पताल में सर्जन के उपस्थित न रहने पर इस संबध में डीजी हेल्थ को पत्र लिखने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल सिमली में भी ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details