उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

181 नर्सिंग ऑफिसर्स को स्वास्थ्य मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र,रुद्रप्रयाग, चमोली में होगी ज्वाइनिंग - Dhan Singh Rawat

Appointment letter to 181 nursing officers उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने में जुटी है. इसी कड़ी में प्रदेश में रिक्त तीन हजार नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. आज रुद्रप्रयाग और चमोली में नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गये. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी नर्सिंग अधिकारियों को अपॉइंटमेंट लैटर दिये.

health-minister-distributed-appointment-letters-to-181-nursing-officers
181 नर्सिंग ऑफिसर्स को स्वास्थ्य मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 7:25 PM IST

181 नर्सिंग ऑफिसर्स को स्वास्थ्य मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

गौचर/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत सोमवार को गौचर डायट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 128 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए. रुद्रप्रयाग के 53 नर्सिंग अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति वर्षवार कर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है. वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नर्सिंग, वार्ड ब्वाय, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा जनपद चमोली में नर्सिंग के पदों पर शत प्रतिशत तैनाती कर दी गई है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए महिला बेस चिकित्सालय में 100 बेड के साथ संचालन की स्वीकृति दी गई है.

पढे़ं-नर्सिंग अधिकारी भर्ती गड़बड़ी मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, दोषियों पर होगी कार्रवाई

जिले के दूरस्थ क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों को उच्चीकृत किया गया है. जनपद में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों से अधिक चिकित्सकों को तैनात किया गया है. जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा चिकित्सकों की सुविधाओं के लिए जनपद के गौचर, गैरसैंण, नंदा नगर, चमोली, बदरीनाथ व गोपेश्वर में आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. वर्ष 2026 तक जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को भी दूर किया जाएगा.जनपद रुद्रप्रयाग के 70 रिक्त नर्सिंग अधिकारियों पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है. जिसमें आज 53 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं.

पढे़ं-स्वास्थ्य विभाग को मिले 1376 नर्सिंग ऑफिसर, सीएम धामी ने 200 अभ्यर्थियों को बांटे अपॉइंटमेंट लैटर


चारधाम यात्रा में रहेंगे 100 चिकित्सक तैनात:कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा जनपद रुद्रप्रयाग में नर्सिंग के पदों पर शत प्रतिशत तैनाती कर दी गई है. केदारनाथ धाम में हर वर्ष बाबा केदार के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आते हैं, जिन्हें उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुप्तकाशी में 50 बेडों का उप जिला चिकित्सालय बनाया जाएगा. केदारनाथ में 50 बेड का चिकित्सालय बनाया जाा रहा है. इसके साथ ही त्रियुगीनारायण में भी चिकित्सालय बनाया जाएगा. चारधाम यात्रा में आने वाले दर्शनार्थियों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए 100 डाॅक्टरों की तैनाती की जाएगी.

Last Updated : Jan 8, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details