थराली: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत थराली सहित देवाल विकासखंड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली एसपी कुड़ियाल ने बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य को ठीक रखने की जानकारी लोगों को दी.
स्वास्थ्य मेले में परिवार नियोजन, नेत्र रोग, क्षय रोग समेत अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं के स्टॉल लगाए गए थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले के माध्यम से लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड भी बनवाए. क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली एसपी कुड़ियाल ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया.