उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, लोगों को दिए बीमारियों से बचने के टिप्स - Tharali Hindi Latest News

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत थराली सहित देवाल विकासखंड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में भी ऐसे स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने की बात कही है.

Health fair organized in Tharali
थराली में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

By

Published : Apr 21, 2022, 6:56 PM IST

थराली: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत थराली सहित देवाल विकासखंड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली एसपी कुड़ियाल ने बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य को ठीक रखने की जानकारी लोगों को दी.

स्वास्थ्य मेले में परिवार नियोजन, नेत्र रोग, क्षय रोग समेत अंग्रेजी और आयुर्वेदिक दवाओं के स्टॉल लगाए गए थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले के माध्यम से लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड भी बनवाए. क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली एसपी कुड़ियाल ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया.

पढ़ें: आग की भेंट चढ़ा पौड़ी के केवर्स गांव का जंगल, ग्रामीणों के सामने खड़ी हुई पशु चारे की समस्या

विधायक भूपाल राम टम्टा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे स्वास्थ्य कैंप के आयोजन से आमजन को लाभ मिलता है. उन्होंने थराली विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में भी ऐसे स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने की बात कही है. विधायक टम्टा ने कहा कि जल्द ही थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के लिए वे स्वयं स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details