उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने NHM कर्मियों की मांग मानी, दो को छोड़ 158 कर्मियों का हुआ सेवा विस्तार

प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक हर सिंह रावत और ग्रामीण स्वच्छता समिति की धनराशि में वसूली की आरोपी आशा समन्वयक कुंती रावत का सिर्फ आठ अगस्त तक ही सेवा विस्तार किया है.

एनएचएम कर्मियों की मांग को मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 31 मार्च 2020 तक किया कर्मियों का सेवा विस्तार.

By

Published : Jul 8, 2019, 11:56 PM IST

चमोली: स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एनएचएम कर्मियों की सेवा विस्तार की मांग को मानते हुए 158 कर्मचारियों का 31 मार्च 2020 तक सेवा विस्तार कर लिया है. लेकिन स्वास्थ विभाग ने प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक हर सिंह रावत और ग्रामीण स्वच्छता समिति की धनराशि में वसूली की आरोपी आशा समन्वयक कुंती रावत का सिर्फ आठ अगस्त तक ही सेवा विस्तार किया है.

बता दें कि पिछले तीन जुलाई से एनएचएम कर्मी सीएमओ कार्यालय परिसर में सेवा-विस्तार के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते सोमवार को आंदोलनरत कर्मियों के समर्थन में व्यापार संघ और छात्र नेता भी सीएमओ कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने कर्मचारियों को शीघ्र सेवा विस्तार करने का आश्वासन दिया.

एनएचएम कर्मियों की मांग को स्वास्थ्य विभाग ने मानते हुए 158 कर्मचारियों का 31 मार्च 2020 तक किया सेवा विस्तार.

जिसके बाद कर्मचारियों ने लिखित आश्वासन के बाद ही धरना स्थगित करने का एलान किया. जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने एनएचएम में कार्यरत 158 कर्मियों का 31 मार्च 2020 तक सेवा विस्तार कर दिया. साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ अभद्रता करने पर ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक हर सिंह रावत और ग्रामीण स्वच्छता समिति की धनराशि में वसूली की शिकायत मिलने पर जिला आशा समन्वयक कुंती रावत को जांच होने तक आठ अगस्त तक ही सेवा विस्तार किया गया है.

ये भी पढ़े:जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की याचिका पर हाई कोर्ट ने शिक्षा सचिव से 4 सप्ताह में मांगा जवाब

हालांकि एनएचएम कर्मचारी इन दोनों कर्मचारियों की सेवा बहाली के लिए देर शाम तक भी स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बनाए हुए थे. सीएमओ डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने कहा कि 158 कर्मचारियों के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दो कर्मचारियों के मामले में जांच के उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details