चमोली:उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद से चमोली जिले में भी स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है. जनपद में कोरोना के संदिग्धों के लिए 28 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. चमोली स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आए 20 लोगों को एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा था.
कोरोना वायरस के लक्षण न पाए जाने पर सभी लोगों को निगरानी से हटा दिया गया है. जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. जिला अस्पताल गोपेश्वर में मॉस्क, पेशेंट प्रोटेक्शन किट जैसे बचाव सामग्रियों के भंडारण की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही ओपीडी में कई मरीज एक साथ चिकित्सक कक्ष में अब नहीं जा सकते. वार्डों में भर्ती मरीज के साथ एक ही तामीरदार को जाने की अनुमति दी जा रही है.