उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार डीएम ने तहसील दिवस पर ढीला काम करने वाले पटवारियों को फटकारा, टर्मिनेट करने की चेतावनी - अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी

हरिद्वार में तहसील दिवस में डीएम का सख्त रुख देखने को मिला. डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि पटवारियों को तत्परता से काम करना होगा. 24 घंटे के अंदर पटवारी काम नहीं करेंगे तो टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इसके साथ ही ढीले काम के लिए डीएम ने पटवारियों को फटकार लगाई.

DM Vinay Shankar Pandey
हरिद्वार तहसील दिवस

By

Published : Dec 7, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 12:45 PM IST

हरिद्वार:तहसील दिवस के मौके पर डीएम विनय शंकर पांडे ने कड़ा एक्शन लिया. डीएम पांडे ने पटवारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि वे 24 घंटे के अंदर काम नहीं करेंगे तो उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा. उन्होंने एसडीएम पूरन सिंह राणा को निर्देश दिए कि वे पटवारियों के कामकाज की तुरंत जांच करें और उन्हें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें. जो पटवारी काम नहीं करेगा उस पटवारी को तुरंत टर्मिनेट किया जाए.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पूरे उत्तराखंड में हर मंगलवार को तहसील दिवस मनाया जाता है. इस बार के तहसील दिवस में बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी फरियाद जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत की. जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया. तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि आज ज्यादातर शिकायतें रेवेन्यू डिपार्टमेंट की आई हैं. जिसमें ज्यादातर भूमि की पैमाइश को लेकर हैं. ज्यादातर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है.

डीएम ने पटवारियों को फटकार लगाई

वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सापेक्ष पटवारियों की संख्या कम होने के चलते उनको रोटेशन के हिसाब से क्षेत्र दिए गए हैं. साथ ही उनके द्वारा एसडीएम को आदेश दिए गए हैं कि जल्दी पटवारियों को उनके रोटेशन के हिसाब से काम पर लगाया जाए. जो पटवारी ऐसा नहीं करते हैं, उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए.

नारायणबगड़ में हुआ समस्याओं का समाधान: थराली /नारायणबगड़ ब्लॉक सभागार में भी तहसील दिवस आयोजित किया गया. अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील नारायणबगड़ में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया. ’तहसील दिवस’ में कुल 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए. इनमें से 30 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. शेष प्रार्थना पत्रों को समय के साथ निस्तारित करने हेतु संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि आमजन की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण करना सुनिश्चित करें. तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, भूमि का मुआवजा, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर व रास्ते, आंगनबाड़ी भवन, मनरेगा, पीएम आवास आदि से संबधित प्रकरण प्राप्त हुए.

क्षेत्रवासियों ने परखाल-सणकोट मोटर मार्ग सुधारीकरण, परखाल- जुनेर-धुलेठ-डुंगरी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का कार्य शुरू कराने, करीब 6 माह से बंद भंगोटा-कुसदेव मोटर मार्ग को शीघ्र सुचारू करने, पैठाणी मोटर मार्ग पर टेंडर होने के तीन महीने बाद भी कार्य शुरू न होने, नारायणबगड़-परखाल-चोपता मोटर मार्ग सुधारीकरण, मींग गदेरा-डांगतोली मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि से मलवा हटाने की मांग की. इसके साथ ही रैंस-भटियाणा मोटर मार्ग पर भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत रखी गई. इस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए समयबद्धता से शीघ्र उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. गैरबारम गांव में विद्युत पोल बदलने व एएनएम सेंटर स्वीकृत होने के बाद भी संचालन शुरू न होने, नारायणबगड़ में एएनएम की नियमित तैनाती, जुनेर व सणकोट गांव में पेयजल की समस्या उठाई गई.
ये भी पढ़ें:जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारण

वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन तथा विण गांव में सुन्दरी देवी व रूक्मणी देवी ने पीएम आवास स्वीकृत करने की गुहार लगाई. इस पर संबधित अधिकारियों को समस्या का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए. तहसील दिवस में मनरेगा के तहत नए कार्य शुरू न होने तथा क्षेत्र वासियों को आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या का भी मौके पर समाधान किया गया.

Last Updated : Dec 7, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details