चमोलीः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. चमोली जिले में भी बीती देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी बीती देर रात जगह-जगह बाधित हो गई थी. करीब 13 घंटे बाद हाईवे खोल दिया गया है. ऐसे में पिंडर घाटी की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस सड़क के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे हरमनी, नलगांव और पंती के पास मलबा आने से बाधित हो गया था. बताया जा रहा है कि 13 घंटे से ज्यादा समय हाईवे बंद रहा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई लिंक मार्ग भी बंद चल रहे हैं. वहीं, लगातार हो रही बारिश की वजह से हाईवे खोलने में दिक्कतें आईं. जबकि, बीआरओ यानी सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) के पास संसाधनों का अभाव भी देखने को मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ज्यादा जेसीबी मशीनें और संसाधन होते तो सड़क खोलने में आसानी होती, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.