चमोली: 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाएगा. योग दिवस के अवसर पर गुप्ता बन्धुओं के बेटों की शादी में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत आचार्य बालकृष्ण शुक्रवार सुबह शादी में शामिल मेहमानों और गुप्ता बंधुओं को योग करवाएंगे.
बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जहां पूरे विश्व में योग किया जाएगा, वहीं औली में गुप्ता बन्धुओं और शादी में शिरकत करने आए मेहमान आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में योग करेंगे. जानकारी देते हुए आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटों के विवाह समारोह में योग किया जाएगा, जिसमें बारात में आए मेहमान और गुप्ता बंधु शामिल होंगे.