देहरादूनःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड में राजभवन से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक योग की खूबसूरत तस्वीरें दिखाई दीं. राजभवन में राज्यपाल (सेनि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अगुवाई में आईटीबीपी जवान, राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी समेत हेमवंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया. इसके साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी भारतीय प्राणी सर्वेक्षण उत्तरी केंद्र में वैज्ञानिकों और छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया.
विश्व योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग अपनी नित्य दिनचर्या में अपनाना चाहिए. योग से मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहते हैं. योग हमारी सोच, हमारे विचार और क्रिया में सकारात्मक बदलाव लाता है. इससे एक सकारात्मक ऊर्जा व स्वस्थ जीवन जीने की शक्ति मिलती है. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमें सबक सिखाया है कि अपने स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग एवं प्राणायाम को प्राथमिकता देनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि योग गुरु एवं योग प्रदेश होने के नाते प्रत्येक देश एवं उत्तराखंडवासी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरे विश्व के लिए योग के लिए प्रेरणास्रोत बनें.
भारत की प्राचीन पद्धति योगः 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अगर हमें बिना रुपए के अपने आप को फिट रखना है तो हमें भारत की प्राचीन पद्धति योग को अपनाना होगा. ऋषि मुनियों के हजारों सालों के अथक प्रयासों के बाद उन्होंने मानव के लिए स्वस्थ जीवन को बनाने के लिए योग पद्धति को ईजाद किया. लेकिन धीरे- धीरे हमारा समाज इन सबको भूलता गया. उन्होंने कहा कि शायद ही 2014 से पहले किसी को योग के बारे में पता होगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को योग के लिए आह्वान किया, जिसके फलस्वरूप 170 देशों ने अपनी सहमति दी. इसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व स्तर पर मना पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः International Yoga Day: हर की पैड़ी पर पहली बार मनाया योग दिवस, ये बोले गिरिराज