देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण एक बार फिर चहल-पहल दिखने लगी है. सोमवार यानी आज से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सरकार के कई मंत्री और बीजेपी व कांग्रेस के विधायक भी गैरसैंण पहुंचे चुके हैं.
भराड़ीसैंण में जुटे 'माननीय', गैरसैंण में बजट सत्र आहूत - ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे मुख्यमंत्री
गैरसैंण विधानसभा भवन में 1 मार्च यानी आज से आगामी 10 मार्च तक बजट सत्र आहूत किया जाएगा. सबसे पहले आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण होना है.
भराड़ीसैंण में जुटे 'माननीय'
बता दें कि गैरसैंण विधानसभा भवन में आज से आगामी 10 मार्च तक बजट सत्र आहूत किया जाएगा. सबसे पहले आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का अभिभाषण होना है. राज्यपाल रविवार दोपहर को भराड़ीसैंण पहुंच गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और राज्यमंत्री धन सिंह रावत भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं.
Last Updated : Mar 1, 2021, 10:06 AM IST
TAGGED:
Gairsain news