चमोली:कर्णप्रयाग विकासखंड में कर्णप्रयाग-नैनीसैण मोटरमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरने से मार्ग बाधित हो गया. जिसकी वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया. सड़क बंद होने के कारण कई वाहन और राहगीर फंस गए. इस दौरान नैनीसैण जा रहे एक वाहन चालक ने चट्टान टूटने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सड़क खोलने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है.
खतरे की जद में गोपेश्वर का विकासनगर
वहीं, जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विकासनगर मोहल्ले में करीब एक दर्जन से अधिक घर खतरे की जद में आ गए हैं. पिछले 1 साल से लगातार क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन से कई घरों में दरारें आ गई हैं. यहां के लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन से कई बार भूस्खलन क्षेत्र में स्थाई सुरक्षा की मांग को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आलम ये है कि बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से क्षेत्र में भू-धंसाव होने लग गया है. यहां रहने वाले लोगों के अंदर दहशत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मोहल्ले में हल्की बारिश होने पर भी यहां के निवासी रात भर जगे रहते हैं.