उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल का अलकनंदा पैतृक घाट पर किया गया अंतिम संस्कार - कांग्रेस नेता सुरेंद्र लाल

कांग्रेस ने चमोली जिले में अपना बड़ा नेता खो दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोपेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

Surendra Lal passed awa
सुरेंद्र लाल का निधन

By

Published : Mar 31, 2022, 7:18 PM IST

चमोलीः गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र लाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट अलकनंदा के तट पर किया गया.

गोपेश्वर नगर पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र लाल का निधन बुधवार रात को हुआ था. उन्होंने गोपेश्वर स्थित अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी दिवंगत सुरेंद्र लाल के परिजनों से मिले और उनके निधन दु:ख व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को हौसला दिया.

ये भी पढ़ेंःगुलदार ने एक और महिला को बनाया अपना निवाला, 3 दिन में दूसरा शिकार

बता दें कि जिला समाज कल्याण अधिकारी चमोली के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सुरेंद्र लाल ने कांग्रेस के टिकट पर गोपेश्वर से साल 2019 में नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. उस दौरान बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा पासवान को हराकर सुरेंद्र लाल गोपेश्वर के नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे. नगर अध्यक्ष के देहावसान पर आधे दिन गोपेश्वर के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details