चमोली: भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जनपद चमोली में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार चुका है. बीते दिनों चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में व्यापारियों की सैंपलिंग के बाद व्यापारी और नगर के कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद बाजार को एहतियातन बंद कर दिया गया है. वहीं, बाजार बंद होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके लोग बाजार बंद के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.
बता दें व्यापारियों की आपसी सहमति के बाद पिछले दो दिनों से गोपेश्वर बाजार बंद है. वहीं, आज भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापारियों की सैंपलिंग लिए जाने का कार्य किया जा रहा है