चमोली: प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. बारिश और बर्फबारी होने से राहत की खबर है. क्योंकि इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा कम बारिश और बर्फबारी हुई है. लेकिन विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और हिम क्रीड़ा केंद्र औली में बीते दिन से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. यह बर्फबारी आयोजित होने वाले नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए राहत की खबर है.
Auli Winter Games: औली में बर्फबारी का दौर जारी, विंटर गेम्स के लिए शुभ संकेत - चमोली विंटर गेम्स समाचार
औली में बर्फबारी आगामी आयोजित विंटर गेम्स के लिए अच्छी मानी जा रही है. पहले बर्फबारी कम होने से तिथि में बदलाव किया गया था. लेकिन बीते दिन से चमोली जनपद में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. पर्याप्त बर्फबारी होने से स्कीइंग प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के चेहरे खिले हुए हैं.
औली में स्कीइंग और भारतीय पर्वतारोहण व स्कीइंग संस्थान के हिमवीर अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं, हालांकि आपदा के चलते औली में इस साल पर्यटन व्यवसाय चौपट है. हर साल औली बर्फबारी के दौरान पार्यटकों से गुलजार रहता था. इस साल बर्फबारी के बावजूद उतनी आमद नहीं दिखाई दे रही है. नाममात्र के ही पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. औली में 1 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी हैं. भले ही इस बार जोशीमठ आपदा ने लोगों को जख्म दिए हों, लेकिन प्रशासन और स्थानीय लोग स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पढ़ें-Auli Winter Games: उत्तराखंड के औली में ही होंगे विंटर गेम्स, ये रही नई डेट
विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम सहित स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता सहित अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होंगी. विंटर गेम्स का आयोजन कराना सेफ औली का संदेश देने के साथ ही चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. वहीं जोशीमठ आपदा से लोगों में डर का माहौल है. वहीं प्रतियोगिता होने से पर्यटन भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तिथि घोषित हो गई है. पहले प्रतियोगिता 2 फरवरी से 8 फरवरी तक होनी थी. लेकिन जोशीमठ पदा और पर्याप्त बर्फबारी ना होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई.