चमोली: भू-बैकुंठ के नाम से विख्यात बदरीनाथ धाम में दीपावली के मौके पर 10 क्विंटल गेंदे और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. साकेत तिराहे से भगवान बदरीविशाल मंदिर की खूबसूरत छटा देखते ही बन रही है. दीपावली पर मंदिर परिसर के अंदर भगवान नारायण की अर्धांगिनी माता लक्ष्मी के मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा चल रही है.
10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजा बदरीधाम, सुबह से चल रही माता लक्ष्मी की विशेष पूजा - बदरीविशाल मंदिर की सजावट
दीपावली के मौके पर बदरीनाथ मंदिर को 10 क्विंटल गेंदे और रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया. वहीं, इस मौके पर माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई.
फूलों से सजाया गया बदरीनाथ मंदिर
ये भी पढ़ें:दीपावली पर बन रहा शुभ योग, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त
बता दें की धनतेरस के दिन से ही ऋषिकेश से मंगाए गए 10 क्विंटल गेंदे और अन्य फूलों से कुशल कारीगरों द्वारा बदरीनाथ मंदिर को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया था. दीपावली पर भू-बैकुंठ के नाम से विख्यात बदरीनाथ धाम में सुबह माता लक्ष्मी की मूर्ति को स्नान कराने के बाद पुजारी ने श्रृंगार किया. बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रदालुओं ने माता लक्ष्मी को साड़ी, गहने आदि का चढ़ावा चढ़ाया गया.
Last Updated : Nov 14, 2020, 3:57 PM IST