चमोली: जिले भर में नववर्ष का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस दौरान डीजे की धुन पर स्थानीय लोगों ने जमकर डांस किया. वहीं औली में जीएमवीएन द्वारा आयोजित पार्टी में देर रात तक पर्यटक ढोल-दमाऊं की थाप पर थिरकते रहे.
विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल औली में इस बार गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से नववर्ष की पार्टी के लिये विशेष तौर पर मशकबीन, ढोल और दमाऊं की व्यवस्था की गई थी. जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. रात के 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर नये साल का स्वागत किया.