थराली: प्रदेश सरकार उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के विरुद्ध जांच करा रही है. साथ ही उन पर कुछ आरोप भी लगाए गए हैं. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और उनके खिलाफ की जा रही जांच को जल्द वापस लेने की मांग की है. इस संबंध में SDM के माध्यम से CM को ज्ञापन भी भेजा गया है.
जनरल-ओबीसी के तहसील अध्यक्ष खीमानंद खंडूरी के नेतृत्व में जनरल-ओबीसी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. खीमानंद खंडूरी का कहना है कि कि जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के हितों की लड़ाई दीपक जोशी लगातार लड़ते रहे हैं. सरकार ने कर्मचारियों की आवाज को दबाने के लिए दीपक जोशी के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप कर जांच बैठाई है.