उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौचर पालिकाध्यक्ष ने कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया मामला - चमोली न्यूज.

गौचर पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

gauchar
गौचर

By

Published : Jan 27, 2020, 11:24 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 9:37 AM IST

चमोली: नगर पालिका अध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज किया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी को कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता कुछ समस्याओं को लेकर पालिका अध्यक्ष से मिलने गये थे, लेकिन पालिकाध्यक्ष ने मिलने से इंकार कर दिया था. इस बात से खफा कांग्रेस कार्यकताओं ने नगर पालिका कार्यलय के बाहर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया.

कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं पर FIR.

पढ़ें- कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति

इस मामले में पालिकाध्यक्ष ने पुलिस ने तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.

पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि नगर की समस्याओं को लेकर जनता पर मुकदमा होना लोकतंत्र की हत्या है. जनप्रतिनिधियों का जनता पर इस तरह से मुकदमा किया जाना इस सरकार की तानाशाही है. उन्होंने मांग कि इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.

Last Updated : Jan 28, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details