चमोली: जहां केंद्र और राज्य सरकार गंगा सफाई को लेकर जोर शोर से अभियान चला रहा है. वहीं, सफाई का जिम्मा संभालने वाली गौचर नगरपालिका (Gauchar Municipality) के कूड़े वाहन का अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में कूड़ा उड़ेलते हुए एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग गौचर नगरपालिका की खूब खिंचाई भी कर रहे हैं.
बता दें कि चमोली में चार नगर पालिकाएं और पांच नगर पंचायतें हैं. जहां नगर की साफ-सफाई का जिम्मा पालिकाओं और पंचायतों के पास है. ऐसे में अधिकांश पंचायतों और पालिकाओं के कूड़े के डम्पिंग यार्ड नदियों के किनारे बनाये हैं. जिससे यार्ड कूड़े से भर जाने के कारण कूड़ा सीधे नदी में गिर रहा है. बावजूद इसके भी पालिकाएं अपनी आखें मूंदे बैठी है.