चमोली: जनपद के गौचर में 7 दिन तक चलने वाले गौचर मेले का रविवार को विधिवत समापन हो गया है. समापन के मौके पर विपक्ष के उप नेता भुवन कापड़ी ने मेले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया. साथ ही मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वालों को भुवन कापड़ी ने पुरस्कृत किया.
गौचर मेले का हुआ रंगारंग समापन, उप नेता भुवन कापड़ी ने की राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग - गौचर मेला संपन्न
चमोली के प्रसिद्ध गौचर मेले का रविवार को समापन हो गया है. 7 दिन चले गौचर मेले में विभिन्न कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया. समापन समारोह के दौरान विपक्ष के उप नेता विधानसभा भुवन कापड़ी ने कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कापड़ी ने का कि गौचर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जाना चाहिए.
इस दौरान विपक्ष के उप नेता भुवन कापड़ी ने कहा कि गौचर मेले को कांग्रेस सरकार के द्वारा राजकीय मेला घोषित किया गया था. भाजपा सरकार को गौचर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दे देना चाहिए. भुवन कापड़ी ने कहा कि गौचर मेला 1943 यानि भारत की आजादी से पहले से लगने वाला मेला है. इसलिए जरूरत है कि देश के अन्य राज्यों तक भी इस मेले का प्रचार प्रसार हो.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कांग्रेस ने की जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा
भुवन कापड़ी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मसले पर कहा कि वह सरकार से लगातार सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे हैं. साथ ही वह नकल विरोधी कानून के पक्षधर हैं. आगामी विधानसभा सत्र में वह नकल विरोधी कानून पास करने की मांग उठाएंगे.