उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं दुरुस्त करने के दिए निर्देश - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार में हेमकुंड यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की.

Chardham Yatra
Chardham Yatra

By

Published : May 20, 2022, 10:07 PM IST

चमोली:गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने जिला सभागार में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा संचार और आपदा आदि विभागों को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए. वहीं, पूर्ति अधिकारी को डीजल-पेट्रोल और गैस की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश दिए. सफाई व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने के साथ यात्रा मार्ग और दर्शनार्थ यात्रियों की लाइन में वाटर एटीएम लगाने व पार्किग की अतिरिक्त साइटें तलाश करने की बात कही.

उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया वे रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराके आएं. शासन-प्रशासन की तरफ से सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं. जगह जगह पर चेक पोस्ट लगाए गए हैं. लोगों को चिकित्सीय परामर्श की सुविधा भी दी जा रही है. एनएचएआई और बीआरओ को मार्ग ज्यादा बाधित होने वाली जगहों को चिन्हित करने और वहां पर अधिक संख्या में मशीनें लगाने के निर्देश दिए, जिससे मार्ग अधिक समय तक बाधित न रहे.
पढ़ें-उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 7.67 लाख के पार, अब तक 51 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब की यात्रा व्यवस्था की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. यात्रा के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने पुलना वाली सड़क में क्रैश बैरियर और पैदल मार्ग पर रेलिंग लगाने के काम में तेजी लाने के साथ लामबगड़ के 500 मीटर स्ट्रैच को बीआरओ को हस्तांतरित करने की बात कही. वहीं, सीएमओ को गोविन्दघाट में अधिक संख्या में स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए.

एसडीएम जोशीमठ को पूर्ति निरीक्षक, बाट माप अधिकारी, पुलिस व डॉक्टर की संयुक्त टीम के साथ जोशीमठ व बद्रीनाथ में संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उसके बाद बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर भी अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने उन्हें विस्तार से जानकारी दी कहा कि14 प्रोजेक्टों में से 10 पर काम शुरू हो गया है, जिसमें लूप रोड, बीआरओ रोड और आईएसबीटी का काम अक्टूबर तक पूरा होगा, जबकि रिवर फ्रन्ट का काम जून 23 तक पूरा हो जाएगा. एराइबल प्लाजा और हॉस्पिटल विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है. आयुक्त ने कहा कि भूमि अधिग्रहण करने में आ रही कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने के साथ मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details