उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में 26 से 28 फरवरी तक होगी राष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे गढ़वाल मंडल आयुक्त - विंटर गेम्स

आगामी 26 से 28 फरवरी के बीच राष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. गेम्स की तैयारियों को लेकर खुद गढ़वाल आयुक्त भी 28 फरवरी तक औली में ही मौजूद रहेंगे

गढ़वाल कमिश्वनर का औली दौरा.

By

Published : Feb 24, 2019, 5:32 AM IST

चमोली:हिमक्रीड़ा स्थल औली में आगामी 26 से 28 फरवरी के बीच राष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते आज गढ़वाल मंडल, आयुक्त बीवी आरसी पुरूषोत्तम औली पहुंचे. यहां पहुंचकर बीवी आरसी ने होने वाली प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन और विंटर गेम्स से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक भी ली.

गढ़वाल कमिश्वनर का औली दौरा.
बैठक में गढ़वाल मंडल आयुक्त बीवीआरसी पुरषोत्तमने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेम्स के दौरान किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आनी चाहिए.उन्होंने कहा कि औली में बाहरी राज्यों से आये हुए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को रहने,खाने की उचित व्यवस्था की जाये. गेम्स की तैयारियों को लेकर खुद गढ़वाल आयुक्त भी 28 फरवरी तक औली में ही मौजूद रहेंगे. बता दें कि औली में आयोजित स्कीइंग प्रतियोगिता में देश के 4 राज्यों जम्मू,हिमाचल,दिल्ली और उत्तराखंड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. इसके साथ ही आईटीबीपी और भारतीय सेना की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.


इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं के लिए नॉर्डिक स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, अल्पाइन स्कीइंग सुपर-जी और स्नोबोर्ड पैरलल जायंट स्लैम स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. आयोजन की मेजबानी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा किया जाएग. बता दें कि शीतकालीन खेलों के मकसद से पर्यटन विभाग द्वारा औली में कई महीने पहले से कृत्रिम बर्फ बनाने का कार्य किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details