चमोली:हिमक्रीड़ा स्थल औली में आगामी 26 से 28 फरवरी के बीच राष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते आज गढ़वाल मंडल, आयुक्त बीवी आरसी पुरूषोत्तम औली पहुंचे. यहां पहुंचकर बीवी आरसी ने होने वाली प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन और विंटर गेम्स से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक भी ली.
औली में 26 से 28 फरवरी तक होगी राष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता, व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे गढ़वाल मंडल आयुक्त - विंटर गेम्स
आगामी 26 से 28 फरवरी के बीच राष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. गेम्स की तैयारियों को लेकर खुद गढ़वाल आयुक्त भी 28 फरवरी तक औली में ही मौजूद रहेंगे
गढ़वाल कमिश्वनर का औली दौरा.
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं के लिए नॉर्डिक स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, अल्पाइन स्कीइंग सुपर-जी और स्नोबोर्ड पैरलल जायंट स्लैम स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. आयोजन की मेजबानी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा किया जाएग. बता दें कि शीतकालीन खेलों के मकसद से पर्यटन विभाग द्वारा औली में कई महीने पहले से कृत्रिम बर्फ बनाने का कार्य किया जा रहा था.