उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में हुई शाही शादी से निकले कूड़े को भेजा देहरादून, HC के आदेश के बाद लिया गया निर्णय

मंगलवार को जोगीधारा के पास स्थित डंपिंग जोन से जेसीबी मशीन की मदद से 140 क्विंटल कूड़ा उठाया गया है. जिन्हें 2 ट्रकों में भरकर देहरादून के लिए भेजा गया है, जबकि शादी के एक महीना गुजरने बाद करीब 32 क्विंटल कूड़ा डंपिंग जोन में ही सड़ गया है.

auli marriage

By

Published : Jul 24, 2019, 12:31 AM IST

चमोलीःऔली में गुप्ता बंधुओं के बेटों के शाही शादी से निकले कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाया है. जोशीमठ नगर पालिका के डंपिंग जोन में डालने के बाद पसरा कूड़ा पालिका के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. वहीं, हाई कोर्ट के आदेश के बाद कूड़े को देहरादून नगर निगम के डंपिंग जोन शीशमबाड़ा में डालने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि बीते 18 जून से 22 जून तक औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों के शाही शादी संपन्न हुई थी. शादी के बाद 172 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया था. जिसके बाद जोशीमठ नगर पालिका ने शादी समारोह के दौरान हुए 172 क्विंटल कूड़े को औली से उठाकर जोशीमठ स्थित जोगीधारा के पास नगर पालिका के डंपिंग जोन में डाला था.

ये भी पढ़ेंःजल्द खुलेगी चीन बॉर्डर की सड़कें, त्रिवेंद्र सरकार का सीमाओं के विकास पर फोकस

उधर, हाई कोर्ट ने नगर पालिका जोशीमठ को औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के दौरान एकत्रित हुए कूड़े को देहरादून नगर निगम के डंपिंग जॉन शीशमबाड़ा में डालने के आदेश दिए हैं. नगर पालिका जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि शादी के दौरान औली से 172 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया था.

कोर्ट के आदेश पर जोगीधारा के पास स्थित डंपिंग जोन से जेसीबी मशीन की मदद से 140 क्विंटल कूड़ा उठाया गया है. जिन्हें 2 ट्रकों में भरकर देहरादून के लिए भेजा गया है, जबकि शादी के एक महीना गुजरने बाद करीब 32 क्विंटल कूड़ा डंपिंग जोन में ही सड़ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details