चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये के खर्चे से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. जिसको नगरपालिका द्वारा साफ किया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को शादी के दौरान फैले कूड़े और पर्यावरण की क्षति की रिपोर्ट 7 जुलाई तक हाइ कोर्ट में सौंपने का आदेश दिया है.
बता दें कि गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी 18 से 22 जून तक भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुई. जिसके बाद कूड़े के ढेरों और बचे खाने का निस्तारण न होने के कारण आवारा पशु जगह-जगह शादी के बचे खाने को खा रहे हैं. 13 जून से लेकर अब तक नगरपालिका जोशीमठ ने औली से 188 कुंतल कूड़ा उठाया है. बावजूद इसके अभी भी कूड़ा उठाने का काम पालिका द्वारा जारी है.