उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के बाद औली में पसरा कूड़े का ढेर, हाइकोर्ट ने दिए जांच के आदेश - garbage piles in auli after marriage of gupta brothers son

हिमक्रीड़ा स्थल औली में 200 करोड़ के खर्चे से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जगह-जगह कूड़ा फैल गया है.

औली में पसरा कूड़े का ढेर.

By

Published : Jun 24, 2019, 2:44 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 9:16 AM IST

चमोली: औली में 200 करोड़ रुपये के खर्चे से हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी संपन्न होने के बाद जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. जिसको नगरपालिका द्वारा साफ किया जा रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को शादी के दौरान फैले कूड़े और पर्यावरण की क्षति की रिपोर्ट 7 जुलाई तक हाइ कोर्ट में सौंपने का आदेश दिया है.

बता दें कि गुप्ता बंधुओ के बेटों की शादी 18 से 22 जून तक भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुई. जिसके बाद कूड़े के ढेरों और बचे खाने का निस्तारण न होने के कारण आवारा पशु जगह-जगह शादी के बचे खाने को खा रहे हैं. 13 जून से लेकर अब तक नगरपालिका जोशीमठ ने औली से 188 कुंतल कूड़ा उठाया है. बावजूद इसके अभी भी कूड़ा उठाने का काम पालिका द्वारा जारी है.

औली में पसरा कूड़े का ढेर.

पढ़ें:मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ

हालांकि, गुप्ता बंधुओं ने औली में कूड़ा उठाने के लिए नगरपालिका जोशीमठ में 54000 रुपये भी जमा करवाये हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा औली से उठाए जा रहे कूड़े पर पर्यवारण को नुकसान की प्रतिदिन रिपोर्ट बनाई जा रही है. जोकि 7 जुलाई तक उत्तराखंड हाईकोर्ट में सौंपी जाएगी. जिसके बाद 8 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी.

Last Updated : Jun 24, 2019, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details