चमोली/थराली:देवाल विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सम्मान यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत भवन सवाड़ में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गणेश जोशी ने सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया. इस दौरान गणेश जोशी ने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया.
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कतर्व्य है. केंद्र और राज्य सरकार निरतंर शहीदों के हितों के लिए काम कर रही है. शहीदों के सम्मान में देहरादून में 5वें धाम के रूप में सैन्यधाम की स्थापना की जा रही है. सैन्य धाम में शहीदों के मंदिर, म्यूजियम, थिएटर, शहीदों के चित्र व उनका विवरण सहित हथियारों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी.