गैरसैंण: उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गैरसैंण में औषधीय एवं सगंध पादप संस्थान मेहलचौरी का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि संस्थान के पास शासन द्वारा स्वीकृत 9.4 हेक्टेयर भूमि पर 100 से अधिक प्रजाति के औषधीय एवं औद्यानिकी फसलों कर कार्य किया जा रहा है. वर्तमान में औषधीय एवं सगंध पादप संस्थान में 400 पौधे सेब, कीवी, आडू, प्लम, चेरी और नाशपाती के फलदार वृक्ष लगाये गए हैं.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा औषधीय एवं सगंध पादप संस्थान, मेहलचौरी जो वानिकी एवं औद्योगिकी विश्वविद्यालय का एक कैंपस है. जल्द ही यहां पर कार्यालय भवन, कक्ष और सभागार का निर्माण कराया जाएगा. जो 6 करोड़ की लागत से बनेगा. इस संस्थान 10 हेक्टेयर की भूमि पर बनाया जाएगा. जिसके लिए 6 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:शैलेंद्र सिंह बने उत्तराखंड के नए प्रांत प्रचारक, चंद्रशेखर सह प्रचारक नियुक्त