गैरसैंण:उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. ETV BHARAT से खास बातचीत में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गैरसैंण में झील का निर्माण होने जा रहा है. जिससे गैरसैंण में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रस्तावित झील का निरीक्षण कर चुके हैं.
विकास के रास्ते पर अग्रसर गैरसैंण, झील निर्माण से पानी की समस्या होगी खत्म - Gairsain on the path of development
ETV BHARAT से खास बातचीत में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गैरसैंण में झील का निर्माण होने जा रहा है. जिससे गैरसैंण में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:जनरल-ओबीसी कर्मचारियों को राहत, हाई कोर्ट से मिली ये खुशखबरी
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. कर्णप्रयाग रेल लाइन को कर्णप्रयाग से बढ़ाकर गैरसैंण तक किया जाए. इसके साथ ही कुमाऊं क्षेत्र में रामनगर से चौबटिया तक रेल लाइन प्रस्तावित है, जिसे बढ़ाकर गैरसैंण तक किया जाएगा. जिसकी वजह से कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही रेंज रेल लाइन के माध्यम से गैरसैंण से जुड़ जाएंगे.
सुरेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक, गैरसैंण प्रदेश के बिल्कुल मध्य में है क्योंकि यहां से जितनी दूरी उत्तरकाशी की है उतनी दूरी ही पिथौरागढ़ की भी है. गैरसैंण में पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं, क्योंकि यहां तमाम पर्यटक स्थल हैं. इसके साथ ही गैरसैंण की खूबसूरत और शांत वादियां पर्यटकों को लुभाने के लिए काफी है.