चमोलीःपंच केदारों में एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ (Fourth Kedar Lord Rudranath) की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर (Winter Gaddi Sthal Gopinath Temple) से मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित अपने ग्रीष्मकालीन गद्दी स्थल के लिए रवाना हुई. इस दौरान हक हकूकधारी और मुख्य पुजारी के साथ सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे. 19 मई को ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान के साथ भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट (doors of Rudranath Dham) आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.
मुख्य पुजारी हरीश भट्ट के मुताबिक, भगवान रुद्रनाथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए निकल गए हैं. भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गोपेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए पनार बुग्याल पहुंचेगी. 19 मई को तड़के ही डोली भक्तों के साथ प्रस्थान कर रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी और पांच महीने के लिए भगवान रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. इस परंपरा के निर्वाहन में उन्हें सेवा करने का मौका मिलता है.
ये भी पढ़ेंः द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना, 19 मई को खुलेंगे कपाट