चमोली:चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज (सोमवार) ब्रह्ममुहूर्त में सुबह पांच बजे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खोले गए. हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी श्रद्धालुओं को धाम में जाने के अनुमति नहीं है.
बीती 16 मई को भगवान रुद्रनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से हिमालय क्षेत्र में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के लिए पुजारियों की सीमित संख्या के साथ रवाना हुई थी. 16 मई को डोली रात्रि विश्राम के लिए पनार बुग्याल में रुकी थी. 17 मई शाम को डोली भगवान रुद्रनाथ मंदिर पहुंची और आज (18 मई) सुबह पांच बजे ग्रीष्मकाल के लिए भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोल दिये गए हैं. कपाट खुलने के बाद पुजारी महादेव भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ का महाअभिषेक पाठ किया.