उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर दो बसों में हुई भिड़ंत, चार यात्री हुए घायल - चमोली लेटेस्ट न्यूज

जोशीमठ जोगीधरा के पास दो बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस सवार चार यात्री चोटिल हो गए और हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 9:55 PM IST

चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ में जोगीधारा के पास तीर्थयात्रियों से भरी दो बसों में आमने- सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में चार तीर्थ यात्रियों को चोटें आई हैं. इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम रहा. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय भेजा और जाम को खुलवाया.

जानकारी के मुताबिक, ऑल वेदर रोड के आधे अधूरे काम के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर काफी संकरा हो गया है. जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है. इसी क्रम आज बदरीनाथ की तरफ जा रही यात्रियों से भरी जीएमओयू बस और बदीरनाथ से दर्शन करने के बाद यात्रियों को लेकर वापस लौट रही टूरिस्ट बस में जोगीफाल के पास भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 4 यात्री चोटिल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी जोशीमठ भेजा गया है.

पढ़ें-15 घंटे बाद शुरू हुई केदारनाथ हाईवे पर आवाजाही, यात्रियों ने ली राहत की सांस

घायलों के नाम-

1- समद कंवर (59 वर्ष), निवासी जोधपुर राजस्थान.

2- ओम कंवर ( 69 वर्ष), निवासी जोधपुर राजस्थान.

3- कान्हा कंवर (54 वर्ष), निवासी जोधपुर राजस्थान.

4- गीता देवी (60 वर्ष), निवासी जोधपुर राजस्थान.

वहीं, इन दिनों बदरीनाथ धाम की यात्रा बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं है. तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 22, 2022, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details