उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास आया भारी मलबा, 4000 यात्री फंसे

चमोली में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद हो गया. जिस कारण लगभग 4000 तीर्थयात्रियों को रास्ते में रोका गया है.

भारी बारिश से लामबगड़ में मलवा आने से हुआ बंद.

By

Published : Sep 28, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:34 PM IST

चमोली: जिले में शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से बंद हो गया है. देर शाम तक भी लगातार बारिश होने की वजह से हाईवे को सुचारू नहीं किया जा सका. हाईवे बंद होने से करीब 4000 तीर्थयात्रियों को जगह-जगह रोका गया है.

चमोली पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि रविवार को मौसम सामान्य होने के बाद हाईवे सुचारू हो पाएगा. जिसके बाद तीर्थयात्रियों के वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी. फिलहाल के लिए वाहनों को जगह-जगह रोक दिया गया है. साथ ही यात्रियों के खाने पीने और रहने का इंतजाम किया जा रहा है.

भारी बारिश से लामबगड़ में मलवा आने से हुआ बंद.

पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात

बता दें कि बदरीनाथ धाम से भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर वापस लौट रहे 3000 तीर्थयात्रियों को धाम में ही रोका गया है. जबकि, 1000 यात्रीयों को अलग-अलग जगहों पर रोका गया है. एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान का कहना है कि रविवार को मौसम सामान्य होने पर तीर्थयात्रियो को अपने गंतव्य की ओर भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details